राम आधार सहनी/बेगूसराय!! बिहार के बेगूसराय जिला में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं आए दिन हत्या की लगातार एक के बाद एक घटना का अंजाम दे रहे है.पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे डालें हैं एक ताजा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है जहां पर भरौल, अगापुर, नईपुर तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.8 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था इस कार्य को सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक समस्तीपुर जिला के आवा वक्स पुर के ठीकेदार नवीन सिंह यह सड़क निर्माण का कार्य करा रहे थे मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ठीकेदार नवीन सिंह से कुछ दिनों पहले अपराधियों ने उनसे रंगदारी कुल सड़क निर्माण राशि का 5 प्रतिशत देने की माँग की थी इसके अलावा अपराधियों ने धमकी भी ठीकेदार को दिया था कि पैसे नहीं देने पर इसका अंजाम भी इपको भुगतना पड़ेगा जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य में लगे वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी जेसीबी का चालक मो० शमीम का पुत्र मो० कैसर आलम 27 वर्ष और दूसरा ठीकेदार का मुंशी मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के सरहथिया गांव निवासी मुनचुन सिंह का पुत्र रजनीश कुमार 25 वर्ष को अपराधियों ने सोमवार की देर रात्रि में गोली मारकर बजवा के भरौल गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी इस घटना के पीछे रंगदारी ठीकेदार के द्वारा अपराधियों को नहीं देने की बातें खुलकर सामने आ रही है मृतक के दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर बछवाड़ा थाना के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया सदर अस्पताल पहुँच कर मृतक रजनीश कुमार की माँ का हाल रो रो कर बुरा था वह रोते रोते बेहोश हो जाती थी एसपी अवकाश कुमार, तेधड़ा डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि इस पूरी घटना का तपती में लगा हूँ.