राम आधार सहनी/बेगूसराय!! बेगूसराय तेयाय ओपी क्षेत्र के पालीडीह गाँव मे गुरुवार को मुखिया पुत्र की डूबने से हुई मौत का मामला प्रकाश मे आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सह लखनपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया देवानंद पासवान का 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुरुवार को लगभग दस बजे दिन मे अपने हमउम्र चार साथियो के साथ बलान नदी के किनारे अवस्थित पालीडीह ब्रह्म स्थान घाट स्नान करने के लिए गया था जहां स्नान के क्रम मे डूबने से उसकी मौत हो गई, लोगो ने बताया कि साथ नहा रहे साथियो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जब मुखिया पुत्र दीपक कुमार गहरे पानी में चला गया तब उक्त साथियो ने शोर मचाया. घटना की सूचना पुरे पंचायत में जंगल में आग की तरह फैल गई लोगो ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी थी बावजूद परिजन उसे ईलाज के लिए ले जा रहा था, लेकिन रास्ते से ही वापस आ गए मृतक दीपक कुमार की लाश देखकर परिजन दहार मारकर रो रहे थे, वही मृतक के पिता देवानंद पासवान मुखिया पुत्र की डूबने से हुई मौत नही मान रहे थे उनका कहना था कि कि मेरा पुत्र जीवन मे कभी नदी स्नान करने नही गया था वह बहुत ही सज्जन तथा मृदुभाषी था मौत के बाद उसके मुँह तथा नाक से रक्त तथा फेन निकला हुआ था, कोई उसे दुश्मनी से बिष पिलाकर मार दिया है वह आवेश मे न जाने कितनी बाते बोल रहा था जहां मृतक दीपक कुमार डुबा था वह कुघाट है, उसमे कोई नही नहाते हैं, जंगल, झार के बीच पुरी गहराई मे उक्त घाट अवस्थित है, इसलिए लोगो को भी आशंका है कि मौत संदेहास्पद है सुचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त, तेयाय ओपी प्रभारी मनीष आनंद ने घटनास्थल का मुआयना किया फिर मुखिया के मौखिक ब्यान के अधार पर शव को कब्जे मे लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है, उनका मानना है कि मामला संदिग्ध है अब पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का खुलासा हो सकता है मृतक दीपक कुमार दो भाई था और इण्टर का छात्र था वह गांव मे बहुत ही मेधावी माना जाता है बड़ा भाई कन्हैया से वह ज्यादा होशियार था कुछ लोग उसके लाश को सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा स्थान भी लेकर गए थे, इस उम्मीद में कि माता की कृपा से वह पुनः जीवित हो उसके मौत से पालीडीह सहित पुरे पंचायत मे शोक की लहर दौर गई है मुखिया को सांत्वना देने के लिए स्थानीय पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन विमल कुमार, प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, उपप्रमुख अजय सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, जिलापार्षद पंकज पासवान, पूर्व जिलापार्षद प्रकाश पासवान, मुखिया अशोक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल राय, पप्पू साह, राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष निर्माण प्रसाद यादव, पूर्व उपप्रमुख संजीव कुमार गुप्ता, पंसस कपिलदेव राय, समाजसेवी उपेन्द्र दास , वार्ड सदस्य बचनदेव राय सहित पंचायत के सैकड़ो लोग उपस्थित थे.