राम आधार सहनी/बेगूसराय!! जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सख्त नज़र आ रहे हैं। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में बीते 4 फरवरी को सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर कैसर आलम और रजनीश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसको लेकर एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर तेघरा डीएसपी आशीष आनंद ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी जहां पुलिस टीम ने कांड में संलिप्त मुख्य अपराधी कुख्यात भुल्ला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार की गिरफ्तारी करने में सफलता पायी है। अपराधी भुल्ला ने सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सड़क निर्माण ठिकेदार नवीन कुमार से रंगदारी मांगने और दो मजदूर रजनीश कुमार और कैसर आलम की हत्या की बात स्वीकार की है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले मुनचुन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार और वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर सलखनी के रहने वाले मो.शमीम के 27 वर्षीय पुत्र कैसर आलम की बेरहमी से हत्या कर दी थी।एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार के दिन अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करते हए कहा कि के चार अपराधी मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। जिसमें एक अपराधी भुल्ला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार की गिरफ्तारी हुई।बांकी तीन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।