रामआधार सहनी/बेगूसराय!! भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवम उपभोक्ता संरक्षण समिति,बिहार के संयुक्त तत्वावधान में फुलवारिया के कैरिवारी में प्रकाश दास की अध्यक्षता में सन्त शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ग्यारह सदस्यीय प्रखंड कमिटी बनायी गयी जिसमे प्रकाश दास, सतीश कुमार, शिवशंकर कुमार दास, धरमलाल राम, शिवकुमार दास, विजयभूषण दास, सुरेंद्र दास, उषा अम्बेदकर, अनिल दास एवम अन्य लोगों ने सभी मोहल्ले में रविदास की चर्चा करने की जिम्मेदारी पखवारा जयंती मनाने का संकल्प लिया। दिनांक 16 फरवरी को जयंती समारोह का समापन कार्यक्रम फुलवारिया में होगी। सम्बोधित करते हुए डॉ भारती ने कहा कि लोगो ने हमें बांटा अब हम एक होने की तैयारी करें। समारोह को डॉ राजकुमार पोद्दार, उपेंद्र यादव, उषा अम्वेदर, शिवशंकर दास, शिव कुमार दास आदि लोगों ने अपनी बात रखी।