सूरत -सुमन बेन नथ्थू पंडित पाटिल गायत्री नगर, नवागाम मे रहतीं हैं 65 साल की विधवा महिला के घर में कुछ अज्ञात लोगों ने घुसकर मारपीट की तब सुमन बेन नथ्थू पंडित पाटिल ने डिन्डोली पोलीस स्टेशन मे अर्जी दाखिल की और साथ में दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य भी महिला के साथ मौजूद थे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दो महिला आरोपी 15 हजार रूपए अस्पताल खर्च देने की बात कही और मौके पर 7500 महिला बुजुर्ग के हाथों दिया गया ।
रिपोर्टर-नीरज कुमार(Bvc-129641)