आज दिनांक 24-1-2019 को छात्र राजद बीएनएमयू पूर्व प्रधान महासचिव जापानी यादव के अध्यक्षता में मनाई गई जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती। जापानी यादव ने संबोधन में कहा कि बिहार के समस्तीपुर में जन्मे जन नेता करपुरी ठाकुर ने विश्व के मानचित्र पर अपने ईमानदारी, संघर्षशीलता, कर्मठता और बेदाग छवि के बदोलत खुद को जननायक के रूप में स्थापित किया। हमलोगों के लिए मार्गदर्शन का श्रोत बने जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके करपुरी ठाकुर को लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता है।कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गाँव पितौंझिया, टीपी काँलेज काउंसिल मेम्बर नवनीत यादव, सेंट्रल कोंसिल मेम्बर माधव कुमार, पीएस कॉलेज अध्यक्ष नितिश यादव एवम् वरिष्ठ छात्रनेता नीतीश यदुवंशी, जयकांत कुमार पंचायत समीतीे सभी ने एक स्वर में कहा की एक श्वर में कहा की जननायक जी के पिता श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी श्रीमती रामदुलारी देवी थी। किसान परिवार के करपुरी ठाकुर अपने पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे।भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होंने २६ महीने जेल में बिताए थे। और गरीब गुरबों को उनका हक दिलाया ।समाज सदैव ऐसे वीर महापुरुष पर गर्व करता रहेगा। उपस्थित विकास कुमार छात्र राजद नेता, मनीकांत यादव , अंकेश कुमार, रूपेश कुमार एवम् आदि।
रिपोर्ट- राकेश रंजन
मधेपुरा आदर्श नगर वार्ड न०- 08
ID BVC-795262