सुरज कुमार,पटना!! डीएम पटना के आदेश पर सड़क निर्माण को लेकर दानापुर से मनेर तक राष्ट्रीय उच्च पथ 30 पर भारी वाहनों के परिचालन 25′ जुलाई से अगले आदेश तक बंद रहेगा। इसको लेकर निर्माण कार्य मे जुटी कंपनी द्वारा 22 जुलाई से सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
यह निर्णय 8 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर प्रतिदिन लग रही जाम की समस्या व निर्माण में आ रही परेशानी के मद्देनजर लिया गया है। उक्त बात की जानकारी मथुरा एसआरएससी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चन्द्रमोहन शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि एक ओर छितनंवा और दूसरी ओर मौलानीपुर के निकट लोहे की साढ़े आठ फीट ऊंचा और 31 फीट चौड़ा बेरिकेटिंग लगाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस टीम की देखरेख में 25 जुलाई से अगले आदेश तक दानापुर-मनेर मार्ग पर भारी वाहनों का गमनागमन के लिए पुरी तरह बन्द रहेगा। भाडी वाहनों को बिहटा से खगौल होकर जाना होगा।