जगन्नाथ दास/कटिहार!! राजवंशी कल्याण परिषद् के द्वारा धमवा हाट में राजवंशी जन-जागरण सभा की बैठक बुलाई गई ।जिसमें आने वाले 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए निर्णय लिया गया और पैदल मार्च भी निकाला गया । राजवंशी समाज के उत्थान और समाज को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर पहल करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आज तक सभी राष्ट्रीय पार्टी एवं क्षेत्रीय पार्टी राजवंशी समुदाय के लोगों के साथ शोषण किए हैं। इस राजवंशी समुदाय के कितने जनसंख्या रहते हुए भी एक भी सांसद नहीं है, सांसद की की दूर की बात एक विधायक भी नहीं है। इस बार राजवंशी समुदाय के लोग जाग चुके हैं अगर कोई राष्ट्रीय पार्टी कोई क्षेत्रीय पार्टी इस राजवंशी समुदाय टिकट नहीं देते हैं तो अपने बलबूते पर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में खरे उतरने के लिए तैयार हैं और अपनी जीत को हासिल करेंगे। इस मौके पर जगन्नाथ दास, प्रणव कुमार दास, अरूण कुमार दास, राजेश शर्मा, गोविंद चंद्र दास, विशाल दास, सुभाष चंद्र दास, सुदाम दास, तारकेश्वर कुमार दास, कृष्णा दास, रमेश सिंह, यमुना सिंह, मेघनाथ सिंह, प्रदीप कुमार दास, श्रीपति सिंह, अजय सिंह, वोसन अमित सिंह आदि सहित समुदाय के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।