श्याम नन्दन सिंह, किशनगंज!!
- किशनगंज वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी की हॉर्ट अटैक से मौत।
- किशनगंज सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर नियुक्त अशोक पासवान की अचानक मौत से सकते में परिवार।
- मैच के दौरान धोनी और जडेजा की बैटिंग के दौरान हर एक शॉट पर बेहद रोमाचिंत हो रहे थे अशोक पासवान।
- मैच खत्म होते ही खुशी मातम में बदल गई है और अशोक पासवान कीहृदय गति रुकने से मौत हो गई।