निशांत कुमार,दानापुर/बिहार!! राजधानी पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है।ताजा मामला दानापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खरंजा रोड की है। जहाँ देर शाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुधा व्यवसाय को गर्दन में मारी गोली गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया सूत्रों के अनुसार तीन के संख्या में थे अपराधी। सूचना पर पहुँची पुलिस। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच करने में जुटी हुई है। वही घायल की पहचान दानापुर खरंजा रोड नरेश राय के रूप में किया गया है। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।