संजय वर्मा/नवादा!! मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी मेले में की गई कुशवाहा सेवा समिति ट्रस्ट हिसुआ, नवादा की ओर से सुप्रसिद्ध सीतामढ़ी मेला में स्वास्थ्य शिविर (फर्स्ट ऐड) सह निर्मल शुद्ध पेयजल वितरण का नि:शुल्क आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने किया संचालन ट्रस्ट के सचिव डॉ रमेश कुशवाहा ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य मकसद ही मानव सेवा है जहां भी कहीं जरूरत होती है। मानव सेवा ट्रस्ट सदैव तत्पर रहती है उपस्थित माननीय मुसाफिर कुशवाहा रामचरित प्रसाद, डॉ उमेश कुमार डॉ भागवत कुशवाहा, अनुज कुमार, टुनटुन कुशवाहा, डॉ शशिभूषण कुमार, डॉ प्रदीप, डॉ जयनंदन प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।