अमीर आजाद/मधेपुरा!! सावित्रीनंदा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय परिसर से काली चौक तक झाँकी निकाला जिसमें नर्सरी से दसवीं तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। झांकी के दौरान छात्रों ने विभिन्न तरह के प प्रस्तुति से ग्रामीणों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। सड़क के किनारे काफी लोग अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बनाते नजर आए साथ ही काफी उत्साहित दिखे। झांकी के तदुपरांत विद्यालय के निदेशक आमोद कुमार ने झंडोतोलन किया और कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ परंतु 26 जनवरी 1950 को पूर्ण आजादी मिली मिली या यूं कहें कि हमारा संविधान इस दिन ही लागू हुआ। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा तुम भारत के भविष्य हो तुम्हें अपना कर्तव्य समझना चाहिए और भारत मां के लिए आगे बढ़ना चाहिए। यदि तुम कर्तव्यनिष्ठ होते हो तो भारत समृद्ध और शक्तिशाली अवश्य बनेगा। इसलिए आप अपने समय का सदुपयोग करें और शिक्षा पर विशेष जोर दे। विद्यालय के छात्र राजा, काजल, दिलखुश, सुजीत, किसान, सर्वेश, राखी, शिवानी, प्रीति, आंचल, गुड़िया, विजयालक्ष्मी, आलोक, गौतम और भी छात्रों ने तथा परिचर्चा में भाग लिया। परिचर्चा का विषय रहा “बालिका शिक्षा” तथा “शिक्षा में अंग्रेजी” का महत्व ने अभिभावकों को सोचने से मजबूर कर दिया। विद्यालय की सह निदेशिका शोभा मैडम तथा ई नीरज ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जो हमारे बच्चे ने प्रदर्शन किया है वे सराहनीय है साथ ही इसे और बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। राहुल सिंह, राजू शेट्टी, विनोद, संजय एवं सभी शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।