अमीर आजाद/मधेपुरा!! सावित्रीनंदा पब्लिक स्कूल सरोपट्टी लालपुर सिंघेश्वर मधेपुरा में सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों ने भजन संध्या का आयोजन किया। सत्यम, राजा, गौतम, गौरव, शिवम, सर्वेश, राखी, खुशी, गुड़िया, आलोक, अमृत, अमरजीत, अभिषेक, सिंपी, प्रतिभा, सतेन्दू, अनामिका, कोडीका, पूजा, रश्मि, आरती, श्वेता, कनिका, स्वास्तिका, राजनी, आशा, आदर्श, दीपक एवं अन्य बच्चों ने भजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सबों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। भजन कार्यक्रम को देखकर अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए। कुछ अभिभावक ने कहा कि हमारे बच्चे घर में ऐसा कभी गायन नहीं कर पाए हैं परंतु सावित्रीनंदा पब्लिक स्कूल में हमारे बच्चे इस तरह से भजन गा लेते हैं इसका पूर्ण श्रेय विद्यालय को जाता है। विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ हमारे बच्चों को अध्यात्म की भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह हमारे पूर्वजों का मानना है। विद्यालय की सह निदेशिका शोभा मैडम, ई. नीरज, राहुल सिंह, राजू सेट्टी, रतन, बिनोद, संजय, अनिल, मो. अलिमुद्दीन एवं सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।