रामआधार सहनी/बेगूसराय!! बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में भारत साइंस एकेडमी के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर पुस्तक का विमोचन किया गया।बताया जाता है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी वसंत पंचमी का प्रारंभ हो गया है। वसंत पंचमी का हिन्दू धर्म में खास महत्व है। इस दिन ज्ञान, बुद्धि, वाणी और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की एक कथा प्रचलित है, जिसमें मां सरस्वती के प्रकट होने और भगवान कृष्ण से मिले आशीर्वाद का वर्णन प्राप्त होता है। बछवाड़ा सरस्वती पूजा के अवसर पर शारदामणि नामक पुस्तक का विमोचन किया गया जिसके लेखक मणिकांत झा हैं तथा बच्चों के बीच कॉपी कलम भी वितरण किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अध्यक्ष सह जिलापरिषद दुलारचंद सहनी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता अमित कश्यप, म०जी०स०समिति के पूर्व मंत्री ब्रह्मदेव सहनी, वर्तमान मंत्री पंकज कुमार सहनी, राजद प्रदेश युवा महासचिव कुमार रूपेश यादव,भगवानपुर साक्षरता समिति के सचिव रंजन सिंह युवा पत्रकार प्रभात कुमार, विकास झा अनंत कुमार मिस्टर कुमार सोनू शर्मा सचिन कुमार सुमंत कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।