चन्दन कुमार/मधुबनी!! एनआरसी, सीएए, एनपीआर, कानून के खिलाफ बिस्फी प्रखंड के औँसी जीरोमाइल चौक पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना मे समीउल्लाह नदवी एवं आकर अपना समर्थन दिया।धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए समीउल्लाह नदवी ने कहा कि आज हमारे देश के संविधान को मौजूदा केंद्र की हुकूमत द्रारा बदले की कोशिश की जा रही हैं। एक ऐसा कानून देश के लोगों जबरदस्ती थोपना चाहतीं हैं ये काला कानून के मुल्क के लोगों किसी भी हाल कबूल नहीं है। समीउल्लाह नदवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ये जो पलटू राम भाजपा के साथ मिलकर बिहार की आम जनता को भ्रमित करके एनपीआर के बहाने एनआरसी करवा कर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के एजेंडा को कामयाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार ही नहीं पूरे मुल्क की जनता जाग चुकी हैं अगर आपके घर कोई एनपीआर करने आए तों कह दिजिएगा की हम भारत के लोगों को ये काला कानून मंजूर नहीं। समीउल्लाह नदवी ने महिला नौजवानो छात्र के हिम्मत और हौसले की तारिफ करते हुए कहा कि 18 जनवरी से चल रहे में इस काले कानून के खिलाफ औँसी जीरोमाइल चौक पर डटे हुए हैं मैं जहा मौजूद लोगों के हौसले को सलाम करता हूं। धरना को संबोधित करते हुए हिफजुर रहमान ने कहा कि जब कभी हमारे मुल्क को बचाने के लिए संघर्ष किया गया है तों महिलाओं का योगदान हमेशा देखा गया है उसी तरह आज देश एवं देश के संविधान को बचाने की लगाई में महिलाओं की भागीदारी देखी जा रही हैं। मौके पर-अजहर अहमद, शकील अहमद प्यारे, ज़की अहमद पम्मू, इमरान अहमद, शकील अहमद, अरशद नोमानी, मुन्ना, नेमातुल्लाह, अरमान, गालिब, आदिल, अनवर, अलाउद्दीन, जावेद, सहित भारी संख्या लोग उपस्थित थे।