रौशन कुमार,सीतामढ़ी/बिहार!! रीगा इमली बाजार में बड़ी मात्रा में शराब लदी बोलेरो पिकअप को पुलिस ने किया जप्त, रास्ता जर्जर होने से गड्ढे में फंस गयी थी शराब लदी पिकअप गाड़ी। पुलिस को देख गाड़ी छोड़ फरार हो गया अवैध शराब कारोबारी। थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने जप्त किया नौ हजार पीस देसी शराब। चोरी की गाड़ी से शराब लाने का काम करता था कारोबारी, धंधेबाज को चिन्हित करने में जुटी पुलिस।