सूरज कुमार, पटना!! बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा 5 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी मांगने का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ा। इस बात को लेकर वह पिस्तौल के बल पर उस महिला की बेटी और पति की पिटाई की,फिर उस महिला का इज्जत लूटने की कोशिश की।
यह बात तब सामने आया जब उस बाबत यमुनापुर निवासी इंदल पासवान की पत्नी सीमा देवी ने एक लिखित शिकायत पुलिस को देकर सारी घटना की जानकारी दी।सीमा का आरोप है कि भोला पासवान दो दिन पूर्व शराब पीने के नाम पर प्रतिमाह 5 हजार रंगदारी देने की मांग की थी। जब उसने विरोध किया तो वो एक पिस्तौल लेकर आया पहले उसके साथ मारपीट की।इस दौरान बेटी व पति को पीटा।साथ ही पिस्तौल के बल पर मेरी अस्मत लूटने का प्रयास किया।इस मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।