सियाराम कुमार/ खगड़िया!! परबत्ता विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री आर एन सिंह के द्वारा मड़ैया सार्वजनिक दुर्गा नाट्य कला मंच का उद्घाटन किया गया जिसमें माननीय विधायक श्री आर एन सिंह ने अपनी बाणी से इस मंच को अगले साल जो घोषणा की थी उसे पूरा करने के बाद लोगों के बीच बातें रखें जिसके बाद पूरे तालियाँ से उपस्थित दर्शकों ने खूब उनका स्वागत किया दुर्गा कमेटी के सम्मानित सदस्यों ने विधायक जी द्वारा दिए गए इस उपहार को खूब सराहा मौके पर मंच का संचालन पिपरालतीफ मड़ैया के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, दुर्गा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ भगत, खेल मंत्री विश्वनाथ मंडल, मेला मालिक मंटू शर्मा, राजेश अग्रवाल, पूर्व मुखिया श्रीकांत ठाकुर, राणा चौरसिया ,शंभू यादव ,अनूपलाल पंडित, सुबोध पंडित, अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव, विधायक जी के साथ चल रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मणिभूषण राय, बाबू हजारी, पप्पू मिश्र, युवासमाजसेवी कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, ध्रुव ठाकुर, अजीत यादव, विभूति कुमार, उपेन्द्र शर्मा, इन्द्रदेव शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।