चन्दन कुमार/मधुबनी!! मधुबनी बिस्फी प्रखंड के नुरचक पंचायत के धजवा गांव के वार्ड11के पंचायत भवन में सचीव पद के लिए चुनाव कराया गया जो दिनाक 21/01/2020 को वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिस में दो उम्मीदवार थे दोनो उम्मीदवारों के पक्ष में बोटिग शांतिपूर्ण हुआ जिस में रंजीत कुमार ठाकुर को 102 बोट प्राप्त हुऎ वही उसके बीपछी लाल बाबू सदाय को 2 बोट प्राप्त हुआ औऱ रंजीत कुमार ठाकुर को वार्ड सचिव के पद के लिए बिजय घोसीत हुए जिसमे नुरचक पंचायत के मुखिया साकिर हुसैन और अधिकारी शामिल हुए मौके पर भाजपा के मंडलीय अध्यक्ष रामशकल यादव पहुँच कर कर रंजीत कुमार ठाकुर को पाग और गमछा से सम्मानित किया गया।