जगन्नाथ दास/कटिहार!! फलका प्रखंड भोजपुरी के दर्जनो आर्ट्स व कमर्सियल फिल्मों में शानदार अभिनय कर के लोगों के दिलों पर राज करने वाले रील लाइफ हीरो दीपक फलकावाला ने मंगलवार की देर शाम पूर्णिया रेड क्रॉस के बल्ड बैंक में युथ ब्लड डोनर क्लब के तत्वावधान में अपना रक्तदान कर के रियल लाइफ हीरो के रूप में भी अपने को स्थापित कर लिया। भोजपुरी फिल्म अभिनेता दीपक फलकावाला ने कहा ‘हमारे देश में देशभक्ति घट रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। ऐसे में रक्तदान हमारे मन मे देशप्रेम का भाव भर देता है। सबसे प्यार बढ़ाओ और ईमानदारी से काम करो तो निश्चय ही इंसानियत का जज्बा बढ़ेगा।’ मौके पर मंटू मंडल ने रक्तदान करते हुए ब्लड डोनेशन के महत्व पर जोर दिया और लोगों से बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि न जाने कब हमारा खून किसके काम आ जाये और कब किसी का खून हमारे काम आ जाये, इसलिए रक्तदान को महादान माना गया है। आपके खून से किसी जरूरत मंद की जान बच सकती है, युथ ब्लड डोनर्स क्लब सालेहपुर रक्त दान के छेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है ! यह उनकी सराहनीय पहल है।