राजू कुमार ठाकुर/दरभंगा!! दिनांक-28-01-2020 रोटी बैंक (दरभंगा) की टाउन हॉल में वर्षगांठ मनाई गई। शुरुआत 26 जनवरी 2018 को कि गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य है जो लोग भूखे हैं, गरीबी के कारण। जैसे स्टेशन, हॉस्पिटल चौक, चौराहा, गली इन सब जगह पर रोटी बैंक की टीम ऐसे लोगों को खाना खिलाने का कार्य करती है यह साल के 365 दिन निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं । ये खाना होटल्स, शादी-विवाह या कोई अन्य पार्टी फंक्शन जहां खाना व्यर्थ जा रहा हो वहाँ से खाना एकत्रित करके इन लोगों के बीच वितरण करते हैं। इस प्रोग्राम में 6 राज्यों, 24 शहरों से सदस्य आए थे साथी दरभंगा जिला प्रशासन भी उपस्थित रहे इस प्रोग्राम में वही इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता एवं रोटी बैंक के अध्यक्ष मयंक झा बताते हैं कि ऐसे कार्य करके भी हम अपने देश को एक विकसित दिशा दे सकते हैं समाज से आग्रह है कि वह ऐसे कामों में हाथ बंटाएं।