चन्दन कुमार/मधुबनी!! बिहार में डबल इंजन की सरकार ना तो महंगाई रोकने में कामयाब हो रही है और ना भ्रष्टाचार रोकने में सफल हो रही हैं। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहीं वे सोमवार को मधुबनी जिला के बिस्फी विधानसभा के खंगरैठा उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष भरत भूषण ने की। वहीं, मंच संचालन जयजय राम यादव ने किया। तेजस्वी यादव ने सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। हम लोग केंद्र सरकार के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। इस देश में सीएए, एनआरसी कानून लाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सरकार खत्म करना चाह रही है। जाति, धर्म, मजहब और पाकिस्तान की बात कर सरकार देश की जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटका कर राजनीति रोटी सेकना चाह रही है। सरकार की यह मकसद कभी भी पूरा होने के लिए नहीं देंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। घोटाला दर घोटाला सरकार में हो रही है, पर इनकी नींद नहीं खुल रही है। यह पूरी तरह बदल चुके हैं और भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है। इस मौके पर स्थानीय राजद विधायक डॉ० फैयाज अहमद, खजौली विधायक सीताराम यादव, समाजसेवी आरिफ जिलानी अम्बर, मो० मोहिउद्दीन, राजेश रंजन, अरुण यादव,शत्रुध्न प्रसाद सिंहा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर को लेकर सरकार ने समाज में द्वेष फैलाने की दिशा में कार्य कर रही है। यह कभी भी सफल होने के लिए नही देंगे। जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।