सूरज कुमार/पटना!! 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में बिहार के सभी शिक्षक (नियोजित/नियमित) अपने मुँह पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण वेदना प्रदर्शन करेंगे। 5 सितम्बर को बिहार के सभी स्कूल बंद रहेगा सभी शिक्षक एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल या सामूहिक अवकाश में रहेंगे साथ ही सभी तरह के सरकारी कार्यकर्मो एवम सम्मान का बहिष्कार करते हुए पटना के वेदना प्रदर्शन में विशाल संख्या में सम्मिलित होंगे।
वेदना प्रदर्शन में आने वाले शिक्षक साथियो से आग्रह :-
1. अपने साथ पिने के पानी2 लीटर एवम खाने के लिए कुछ भी चूड़ा, सत्तू या ड्राई फ्रूट,बिस्कुट जरूर रखेंगे।
2.धूप एवम बरसात के देखते हुए गमछा, एवम छाता भी रखेंगे।
3.अपने मांगो के समर्थन में हैड पोस्टर या स्लोगन रख सकते है।
4.अपने मुंह पर बांधने के लिए काला कपड़ा लेकर आएंगे। वही नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा जी ने मिडिया से बात चीत में कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा।और किसी तरह की नाराबाजी नही करना है। किसी भी राजनीतिक दल को न समर्थन और न किसी का विरोध हमारी लड़ाई सरकार की गलत नीति के विरोध में है। जिसको हम लोकतांत्रिक तरीके से खुद रखेंगे और जीतेंगे।