संजय वर्मा/नवादा!! रजौली (नवादा) प्रखंड में तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित टैंकर पलट गया। टैंकर झारखंड की ओर से आ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार रजौली थाना मोड़ के पास बंगाल की ओर से आ रहा टैंकर अचानक पलट गया और उसमें सारा रखा हुआ सारा मोबि आयल बाहर बह गया। दुर्घटना में टैंक लॉरी का ड्राइवर एवं खलासी दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रजौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर रजौली थाना के एसआई अजय सिंह पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बताते चलें कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि जहां टैंकर पलटा वहां पर इंडियन लाइन होटल है। जिसमें बहुत लोग नाश्ता कर रहे थे। उसी के बगल में टैंकर पलटा। लेकिन सभी लोग बाल-बाल बड़ी दुर्घटना होने से बच गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।