आमोद कुमार तिवारी/खगड़िया!! चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव स्थित पोठियारी बहियार के ढैंचा खेत में मंगलवार की दोपहर खून से लथपथ एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। युवक की बेहरहमी से गला रेतकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद बदमाशों ने प्राइवेट अंग काटकर उसके जेब में रख दिया था। शव की पहचान कैथी गांव के ही सिकेन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। वह सोमवार की शाम से ही गायब था। हत्या की घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 107 को कैथी गांव के पास जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने पर एक घंटे बाद जाम टूटा। घटना की सूचना पर चौथम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का मैगजीन भी बरामद किया है।