राजेश कुमार भारती/पटना!! मोदी सरकार के मजदूर विरोधी चार लेवर कोड बिल के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का संयुक्त जिला स्तरीय कन्वेंशन पब्लिक लाईब्रेरी एण्ड क्लब में शुरू हुआ। जिसकी संयुक्त अध्यक्षता ऐक्टू के जिलाध्यक्ष कामरेड जितेंद्र चौधरी,टीयूसीसी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रियाज, सीटू के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अल्लाउद्दीन, बिहार प्रदेश निर्माण मजदूर अभियान समिति के जिलाध्यक्ष सुखीन्द्र पासवान ने की। कन्वेंशन को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (ऐक्टू) के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पंकज कुमार सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड जयनारायण यादव, ऐक्टू के जिला सचिव कामरेड अरविंद कुमार शर्मा, विश्वकर्मा महासंघ के भूषण विश्वकर्मा,फुटपात दुकानदार संघ के नेता कामरेड नाज्जो, आदि नेताओं ने संबोधित किया।