संजय वर्मा/नवादा!! गया जिले के ग्राम मोहरा ग्राम पंचायत सरसू बेल दरिया में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड कार्य निर्माण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जिनमें मटेरियल गिट्टी मोरंग बालू कम रोलर एवं भाई लेटर मशीन नहीं चलाया जा रहा है जिनमें जीविका समूह एवं ग्रामीण ने रोड कार्य करने के लिए ग्रामीणों ने मना कर दिया है और ग्रामीण को कहना है कि जगह जगह पर पुलिया भी नहीं दिया गया है इसके लिए पूरे ग्रामीण जनता आक्रोश देखा जा रहा है वहां शामिल लोगों ने हंगामा करते हुए काम को रोक दिया गया है जिनमें मनोरमा देवी कंचन देवी बच्ची देवी सोना देवी सुनैना देवी शीला देवी सुनीता देवी प्रियंका कुमारी विजय चौहान चंदेश्वर चौहान पिंकी देवी शांति देवी कुंती देवी ईश्वर चौहान रामजी साहू यशोदा देवी पारो देवी रुकमणी देवी कौशल्या देवी सीता देवी बिंदी देवी लक्ष्मी देवी नंदलाल चौहान शामिल थे।