चन्दन कुमार/बिस्फी!! खैरी-बांका दक्षिण पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत 90 लाख रुपए की लागत से सड़क का शिलान्यास किया गया। जिसका शिल्यानाश राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष जयजय राम यादव, मो जिलानी,शत्रुघ्न प्रशाद यादव ने संयुक्त रूप नारियल फोड कर सड़क की आधारशिला रखी। सड़क का निर्माण धाई टोला बांका से धेपुरा राय जी टोला तक बनाया जायगा। सड़क 1300 मीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के अंतर्गत बनाया जायगा। इसमें दो पुलिया व 800 मीटर पीसीसी एवं 500 मीटर काली करण शामिल है। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयजयराम यादव ने कहा कि स्थानीय विधायक डॉ0 फैयाज अहमद ने नौ साल के दौरान बिस्फी में सड़कों का जाल विछाया है, उनका उद्देश्य क्षेत्र के हर जर्जर सड़कों का निर्माण करवाएंगे। इस मौके पर उपस्थित शत्रुघ्न प्रसाद यादव, तकी हैदर जिलानी, रजी अहमद, मो जैदी अन्य सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।