विवेक कुमार/संजय वर्मा/नवादा!! मेस्कौर परखन्ड के रसल्पुरा,से चल के सीतामढ़ी में शांतिपूर्वक मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन किया गया जिसमें काफी लोगों का उत्साह देखा गया लोग हंसते खेलते कूदते फानते मां दुर्गा का विसर्जन किया जिसमें ग्रामीण लोगों ने नारे लगा रहे थे जब तक सूरज चांद रहेगा मां दुर्गा तेरा नाम रहेगा मगन मुग्ध होकर हौसला बुलंद और लोगों का नारा साल भर पर आते हैं खुशियां भर कर जाते हैं लोग साल भर इंतजार करने के लिए तैयार हैं और मां दुर्गा के लाने के लिए तैयार है और दुर्गा पूजा का विसर्जन शांति पूर्वक किया गया।