रवि कुमार मेहता/नवादा!! रजौली थाना क्षेत्र की फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब कला के बगल में पर चले रही अवैध शराब की 13 भट्ठियों को बुधवार को पुलिस ने नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने अवर निरीक्षक कमलेश कुमार व स्वाट जवानों के सहयोग से कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में दौरान 13 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। इसमें सौ ड्राम तैयार जावा महुआ और सौ लीटर निर्मित शराब नष्ट की गई। हालांकि, पुलिस को देख सभी धंधेबाज भाग निकले। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रजौली थाने की पुलिस लगातार अभियान चला रखी है। इस छापेमारी में होमगार्ड के जवान भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।