सूरज कुमार/पटना!! बिहटा व मनेर पुलिस नें देशी -विदेशी शराब के साथ पकड़े गये 2 तस्कर,4 सप्लायर व एक शराबी को रविवार को जेल भेज दिया है।बिहटा पुलिस ने दो तस्करों को 32 बोतल अंग्रेजी व एक सप्लायर को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर एक ऑटो व एक बाइक जब्त किया था।जबकि मनेर पुलिस ने 750 एमएल के 13 व 375 एमएल के 17 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक जब्त कर तीन सप्लायरों तथा एक शराबी को गिरफ्तार किया था।इस बाबत बिहटा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर पतसा मोड़ के निकट एक ऑटो से 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।पकड़े गए तस्कर मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान निवासी दिलीप राय के पुत्र अवधेश कुमार व यमुनीपुर निवासी कृष्णा राय प्रमोद कुमार है।इस मामले में BR 01- PJ5101नंबर का ऑटो जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि उनलोगों वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था।जब ऑटो को चेक किया गया तो उसमें सूत के दो बोरे में छिपाकर रखा गया 750 एमएल का 32 बोतल कैसिनो प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह खगौल से शराब लेकर मनेर ले जा रहा था।तस्करों के बयान पर उसके अन्य साथियों व ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व चेकिंग के दौरान सोन सुरक्षा तटबंध पर कटेशर गांव के निकट 25 लीटर देशी शराब के साथ मौदही निवासी लालदास राय के पुत्र कबीर कुमार को बाइक के साथ पकड़ा गया था। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है।तीनों को रविवार को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है।वहीं मनेर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सिनेमा हॉल रोड से मनेर के काजी मुहल्ला निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र सिकंदर कुमार को 750 एमएल के 13 तथा 375 एमएल के 17 बोतल के साथ पकड़ा गया था।उसके निशानदेही पर बिहटा के परेव के विकाश कुमार व बिहटा के अजय कुमार को भी सिनेमा हाल रोड से एक बाइक के साथ पकड़ा लिया गया। उनकी बाइक जब्त कर ली गयी है।जबकि नशे में झुमते दोस्तनगर निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र राय के पुत्र अरविंद कुमार नामक एक शराबी को पकड़ा गया था।चारों को न्यायालय के आदेश पर रविवार को जेल भेज दिया गया है।