आमिर आजाद/मधेपुरा!! बिहार मधेपुरा जिला मुख्यालय से लेकर पुरे जिला भर में NPR, NRC, CAA के विरोध में वाम दल एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध प्रदर्शन एवं भारत बंद का आह्वान किया गया। वामदलों के द्वारा यह भी कहा गया कि विरोध प्रदर्शन समय-समय पर होता रहेगा क्योंकि जब तक नागरिकता संशोधन बिल, गृह मंत्रालय और भारत सरकार के द्वारा वापस नहीं ले लेता तब तक जारी रहेगा और वामदलों के द्वारा यह भी कहा गया कि एक शाहीन बाग खत्म करेगा दूसरा शाहीन बाग फिर आ जाएगा। खास करके आम जनता ओं का सहयोग जोरदार मिल रहा है। बताते चलें कि बंदी के दौरान यातायात और आवाजाही में भी जंतुओं को कोई परेशानी नहीं देखने को मिला। मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे बाबा सिंघेश्वर स्थान प्रखंड क्षेत्र में भी भारत बंदी में वाम दलों के द्वारा और आम जनता का सहयोग जबरदस्त मिला।