चन्दन कुमार/बिहार!! बिस्फी (मधुबनी) एनआरसी और सीएए के खिलाफ शनिवार को महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया था। इसी सिलसिले में काँग्रेस, राजद, हम और सहयोगी दलों ने बिस्फी के औंसी जीरो माइल चौक पर सड़क जाम किया। इन दलों के हज़ारों कार्यकर्ताओं एवं लाखों लोगों ने सड़क जामकर केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाकर अपने विरोध का इज़हार किया। इस विरोध में यद्यपि कोई बड़ी दुर्घटना, मारपीट आदि नहीं हुई और बिहार बन्द शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।