श्याम नन्दन सिंह,मनेर!! आरा/ भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुर में बिजली के लपेटे में आने से 3 लोग झुलस गए हैं। जिनमें एक को पटना रेफर डॉक्टर ने कर दिया है। जिसका हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक बक्सर जिले के नैनिजोर थाना क्षेत्र के छोटकी नैनिजोर गांव निवासी राम किशोर तिवारी के पुत्र रमन तिवारी बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि युवक नव निर्माण घर में पानी डाल रहा था तभी बिजली के स्पर्श में आ गया और बुरी तरह से झुलस कर गया। वहीं दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में दो युवक बिजली के स्पर्श में आने से झुलस गया जिनमें प्रभु नोनिया का पुत्र भारत नोनिया व जितेंद्र पंडित के पुत्र सौरभ पंडित बताया जा रहा है। सभी का इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।