मखन कुमार/बेतिया!! पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला पुलिस अधीक्षक जयकांत ने दिनांक 12/09/2019 के सूचनार्थ चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया चौक से SBI के ATM मशीन के साथ 28.93000/रूपए और 25/09/2019 के सूचनार्थ शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर चौक से टाटा इंडिकेश ATM के साथ 2.60000/ हजार की चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक जयकांत ने बेतिया SDPO पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में शिकारपुर थाना प्रभारी उग्रनाथ झा, चनपटिया थाना प्रभारी मनीष कुमार, कुमारबाग ओ०पी०अध्यक्ष राजीव कुमार रजक,बैरिया थाना प्रभारी राणा प्रसाद एवं तकनीकी सेल के सभी पुलिसकर्मियों के साथ टीम गठित कर अपराधियों पर नकेल कहते हुए पाॅच शातिर अपराधि 1.अशोक साह पिता सोहन साह 2.मन्टू साह पिता स्व०मंगल साह साकिन बलुआ रामपुरवा थाना बैरिया 3. रामाकांत महतो पिता सुरेश महतो 4. उमेश कुमार पिता शिवबच्चन प्रसाद साकिन ताधवानन्दपुर थाना बैरिया 5.श्रवण कुमार पिता मंगल प्रसाद साकिन सिरिसिया मठिया थाना बैरिया को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि पहले ATM की रैकी करने के बाद गैस कटर से काट गाड़ी पर लाद भाग जाते हैं।और उन्हीं के निशानदेही पर बैरिया रोड में बड़का नहर से दो ATM मशीन चोरी का,बारह लाख रुपए नगद, दो लोडेड देशी कट्टा,एक गैस सिलेंडर,एक गैस कटर मशीन,आरी लोहा काटने वाला,दो हेक्सा ब्लेड,दो स्टार पेचक्स,एक लोहा काटने वाला मशीन,एक खन्ती,बारह मोबाइल सेट, दो किलो चरस एवं घटना में प्रयोग करने वाली गाड़ी बरामद हुआ।