संजय वर्मा/नवादा!! नवादा प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को नवादा एलडीएम अनूप कुमार साहा ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी लोन) देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। इस दरम्यान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को अनिवार्य रूप से केसीसी ऋण देने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में जरूरत है सभी किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मौके पर बीडीओ संजीव कुमार झा, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजेश झा, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष सह पाली पैक्स के अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, नावाडीह पंचायत के उपमुखिया जुली देवी आदि मौजूद थे।