बीर कुमार/पटना!! बिहार में आम लोगों की कौन कहे डीजीपी का भी मर्डर हो सकता है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय खुद कह रहे हैं। बिहार के डीजीपी छपरा में दो शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने गये थे। कल अपराधियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस दौरान जब शहीद पुलिसकर्मी के भाई ने सवाल उठाया तो डीजीपी ने सरेआम उन्हें जलील कर दिया की बिहार में आम लोगों की कौन कहे जब डीजीपी तक का मर्डर भी हो सकता है।