सूरज कुमार, पटना!! बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल मोड़ के समीप बने रवी मार्केट में अपराधियों ने मार्केट के मालिक रवी कुमार और उनके मित्र विपिन कुमार ग्राम अदलीपुर की जमकर पिटाई कर दी। रवी कुमार ने बताया कि हमारे गाँव पैनाल के हीं जाधव कुमार पिता मनोज सिंह,राजु कुमार पिता भुलेटन सिंह,बंटी कुमार पिता पवन सिंह,बड़े कुमार पिता राजू सिंह और भी पाँच छः लोग मेरे मार्केट में आये और हमारे और हमारे मित्र विपिन कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें विपिन कुमार का सर फट गया और मैने वाटर पार्क में भागकर जान बचायी जहाँ से पुलिस सुरक्षा मे मुझे थाने ले जया गया। दबंगों ने मेरी गाड़ी भी तोड़ दी।
आप को बता दें- जाधव उज्जवल गिरोह से जुड़ा है और हाल हीं में सोनाली स्वीट्स पर गोली चलाने के मामले में जेल से छूटकर आया है और हमसे भी रंगदारी की मांग को लेकर पहले धमकी दे चुका है और खौफ फैलाने के लिए मार्केट में घुंस कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बिहटा थाना में एफआईआर दर्ज करवा दिया है।