चन्दन कुमार/मधुबनी!! बिस्फी के मोईन टोल बलहा के समीप ट्रक्टर और बाईक के आपस मे टक्कर होने से बाइक चालक सुभाष कुमार पासबान पिता कमलेशबर पासबान जो बाइक से अपने घर बलहा मोइन टोल से कही जा रहे थे उसी दौरान उसके बाईक को एक ट्रक्टर बाले का संतुलन बिगड़ गया और बाईक को पीछे से टक्कर मार कर भागने लगे तो स्थनीये ने देख तो ट्रक्टर चालक को पकड़ लिया और कुछ लोग घायल सुभष कुमार को पीएचसी बिस्फी में भर्ती कराया तो उसी दौरान बाईक चालक की हालत नाजुक देखते हुए पीएचसी बिस्फी से डीएमसीएच रेफर कर दिया उसी दौरान बिस्फी थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि ट्रक्टर को अपने कब्जे में लेलिया गया है और छान बीन जारी है।