चन्दन कुमार/मधुबनी!! मधुबनी जिला के सिंघिया पूर्वी उत्कर्मित मध्य विद्यालय ससरमा के प्रांगण में दिन के 1 बजे ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत विकास योजना ( जी० पी० डी० पी०) सब की योजना सब की विकास के तहत ग्रामीण विकास विभाग पटना के पत्रांक 1090 दिनांक 20/09/2019 जिला ग्रा० वि० अभि० मधुबनी के पत्रांक 216 दिनांक 30/09/2019 प्रखंड विकास पदाधिकारी बिस्फी के ज्ञापन 3612 दिनांक 26/09/2019 के द्वारा निर्धारित (जी० पी० डी० पी) ग्राम सभा के द्वारा पारित किया जाना तथा प्राथमिकता निर्धारण किया गया। ग्राम सभा में मनरेगा अन्तर्गत 2020-21 योजना का चयन श्रम बजट तैयार किया जाना है। ग्राम सभा का अध्यक्षता मुखिया दिलीप कुमार साफी के द्वारा किया गया। ग्राम सभा में वार्षिक कार्य योजना का चयन, पंचम वित चौदहवीं वित्त प्रबंधन जल जीवन हरियाली संबंधित योजना सामाजिक वानिकी पौधा रोपण, इत्यादि बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में इंद्रावास सहायक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, समस्त वार्डमेंबर एवं पंचायत की जनता उपस्थित थे।