जगन्नाथ दास/कटिहार/बिहार!! बारसोई प्रखंड के बिजली कार्यालय के सामने बिजली उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज एवं बिजली कट से परेशान होकर बिजली कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन किया ओर बिजली जेई के मनमानी रवैया के विरुद्ध जमकर नारे लगाए, प्रखंड के चार पंचायतों बसलगांव, करणपुर, कमरौल उत्तर, बिघोर हॉट में लगभग 6 महीने से बिजली आंख मिचोली कर रही है जहां कभी-कभी बिजली आती है जिसमें लो वोल्टेज की समस्या बना रहता है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में शामिल मो. सद्दाम आलम का कहना है कि बलरामपुर, फतेहपुर होते हुए सुधानी फीडर से सप्लाई किया जाता है, जो काफी दूरी होने के कारण सप्ताह में एक या 2 दिन ही बिजली मिल पाती है। हल्की सी हवा आने से तार टूटने का बहाना बनाकर बिजली को बंद रखा जाता है सूचना देने हेतु बारसोई कनीय अभियंता को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं। वहीं अन्य ग्रामीणों ने भी यही आरोप लगाते हुए कहा की लगभग 6 महीने से यही हाल है, वहि प्रदर्शन के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों ने एक मांग पत्र बिजली एई विकास रंजन को देते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की दिए गए आवेदन में विद्युत आपूर्ति यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाए 11000 केवी के नंगा तार को जाली से घेरकर गांव से बिजली तार पास किया जाए बिजली निर्धारित सप्लाई की जाए हर पंचायत में बिजली मिस्त्री बहाल किया जाए लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाए इत्यादि शामिल है इस संबंध में बिजली एई विकास रंजन से पूछने पर बताया की वह ग्रामीणों की समस्या समझ सकते हैं ओर जल्द सभी कमियां पूरी कर ली जाएगी वही इस प्रदर्शन में मोहम्मद हजरुल, मोहम्मद मंसूर आलम, अकबर, सद्दाम, तस्लीम, नासिर, जफीर आजाद, अताउल्लाह, मुजम्मिल सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे।