सूरज कुमार,पटना/बिहार!! बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धांथ सिंह अपने क्षेत्र नौबतपुर ब्लाक में बी,डी,ओ और पंचायत समिति के साथ बैढक में शामिल हुए और काफी देर तक लोगों की समस्या को सुनकर समाधान करने का भरोसा दिलाया तथा सभी अफसरों को सही तरीके से जाँच करके लोगों की समस्याओं को जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया। विशेष करके किसानों की मूल समस्या को लेकर नहर,जल, चापाकल,धान खेती किसानी से जुड़ी समस्या को सुना और समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा किसानो की समस्या जल्द उलझा दी जाए यदि किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे। विधायक ने किसानों को कंधे से कंधा मिला कर चलने का वचन दिया। इस मौके पर मौजूद मुन्ना सिंह,सिद्धि बाबू,दिलीप जी,बरजेश जी,दिलिप जी,चंदु बाबू,कमल जी,मुकेश सिंह, हनी सिंह, पंकज कुमार सिंह, और समस्त पंचायत समिति और जनप्रतिनिधि लोग बैठक में शामिल रहे।