जगरनाथ दाश/कटिहार!! जगन्नाथ दास बलरामपुर कटिहार बलरामपुर प्रखंड में बाढ़ गए डेढ़ महीना (45 दिन) से अधिक हो गए, यहां बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी, उसके बाद सरकार ने 6 हजार रुपये देने की घोषणा भी कर दिए, लेकिन हजारो ऐसे परिवार है जिसे अब तक राशि नहीं मिली है, इसी को लेकर प्रखंड के सैकड़ो ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आ रहे हैं, इसी क्रम में बलरामपुर प्रखंड के कानसोई गाँव के लोग अधिक अक्रोशित नजर आ रहे हैं, इन सभी ग्रामीण का कहना है कि बाढ़ गए 45 दिन से अधिक दिन हो गए मगर अबतक राशि नहीं मिला है, जबकि अन्य जो कम प्रभावित लोग थे उन्हे मिल गये हैं, इस विषय पर जब हमने बलरामपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह से विस्तृत जानकारी ली तो उन्होंने मीडिया को बताया कि अब तक 26 हजार परिवार को राशि मिल चुकी है और 6से 7 हजार परिवार को राशि नहीं मिली है, इसके लिए प्रखंड स्तर से सभी कार्य पूरा हो चुका है, जिला मे अपदा विभाग और उपर के स्तर पटना से राशि बैंक अकाउंट में घुसाने का काम चल रहा है, इसलिए सभी बाढ़ पीड़ित लाभार्थी को थोड़ा धैर्य रखना होगा, यह काम जल्द ही करके कुछ दिनों में सभी के खाता में राशि दिया जाएगा।