रौशन कुमार!! शिवहर पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ समकालीन अभियान के तहत 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि 18 जुलाई 2019 को रात्रि में पिपराढी थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल तथा पुरनहिया थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिसकी सूचना दोनों थानाध्यक्षों को दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि धर्मेंद्र राय पिता परमहंस राय चमनपुर शिवहर, रंजीत साह पिता रामाश्रय साह ग्राम मसहा, थाना बैरगनिया, जिला सीतामढ़ी, कुंदन कुमार पिता अजय कुशवाहा पिपराढी, नन्हें पिता मो हाफिज, रसीद अनवर पिता नैयर आलम बसहैया शेख पिपराडीह, संजय गुप्ता पिता योगेन्द्र साह ग्राम रतनपुर शिवहर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पिपराढी अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष पुरनहिया विजय कुमार यादव ,पुलिस अवर निरीक्षक शंकर सिंह यादव, हवलदार एजाज खान ,सिपाही संजीव कुमार सिपाही राजीव कुमार आदि शामिल थे ।