संजय वर्मा/नवादा!! सिरदला (नवादा): गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे बजरंग दल के अध्यक्ष पिंटू वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थित ढाब से अमावां के रास्ते में ढाब मोड़ के समीप एक ट्रक में गौ मांस लदा हुआ पकड़कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया। गो मांस होने की खबर क्षेत्र में जंगल मे लगी आग की तरह फैल गया। एसडीओ रजौली के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, बीडीओ अखलेश्वर कुमार ने पुलिस बल के साथ ट्रक में लदी गो मांस को घाट बक्शीला की जंगल में जेसीबी से बड़ा सा गढ्ढा खोदई कर उसमें दफन कर दिया। बजरंग दल के संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि स्थानीय अवैध गाय कत्लखाना से ही ट्रक पर बर्फ के साथ लोडिंग किये जाने की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल की टीम ने पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इस टीम में सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह, धोनी यादव समेत दर्जनों बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिस स्थान पर गो मांस को गड़ा गया है से कुछ ही दूरी पर राजौन्ध, राजौन्ध बिगहा, शाहपुर, नवाडीह विष्णुगढ़ और घाट बक्शीला गांव की घनी आबादी निवास करता है। बजरंग दल इस ओर और भी कार्यवाई तेज करने में जुट गई है।