श्याम नन्दन सिंह/पटना!!
- शराब बंदी के बाद से प्रदेश में शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपना कर तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं।
- तस्करों और पुलिस के बीच जारी है शह और मात का खेल।
- तस्कर डाल-डाल पुलिस पात-पात।
- ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र के छितनवा का है जहां तस्करों नें एक बगीचे में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर राखी थी।
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मार कर अवैध शराब को किया बरामद।
- थाना प्रभारी प्रबीन कुमार, एसआई महेंद्र सिंह और डीपी गाइड के सहयोग से छापामारी की गई
- 600 बोतल से अधिक शराब बरामद।