चन्दन कुमार/मुकेश कुमार/बिहार!! बिस्फी सिघासो पंचायत के छछुआ में पीसीसी सड़क का उद्घाटन प्रमुख शीला देवी ने फीता काट कर किया। सड़क का निर्माण मो जाहिद के घर से हसन फातिमा इंग्लिश स्कूल के निकट तक किया गया है। जिस पर पांच लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इस अवसर पर हसन फातिमा विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आगत अतिथियों को पाग-चादर और माला पहना कर सम्मानित किया गया। वक्ताओ ने कहा कि सडक के बनने से विद्यालय आने-जाने वाले छात्रों के अलावे गांव के लोगों को फायदा होगा। इस अवसर उप प्रमुख चांद उस्मानी मनोज कुमार यास्मीन परवीन, सोभिता खातून, रामउदगार यादव मुखिया किरण देवी, बाबू लाल महतो, मो सैफुद्दीन, मो असलम, शक्ति लाल यादव, रामउदगार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।