बलराम कुमार, त्रिवेणीगंज, सुपौल!! प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीब लाभकों से की जा रही है अवैध वसूली। मामला त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत की है। लाभकों ने बताया कि आवास सहायक किरण देवी के द्वारा पंचायत में दलालों की बहाली कर आवास का लाभ देने के नाम पर की जाती है अवैध वसूली। रुपए नहीं देने पर किया जा रहा है दर किनार। लाभकों ने SDM विनय कुमार सिंह को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। अब देखना है की गरीब लाभुकों को कब तक न्याय मिल पाती है।