जगन्नाथ दास/कटिहार!! बलरामपुर प्रखंड के महिशाल पंचायत के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता उप मुखिया तपेश कुमार दास ने की उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अपने जन्मदिन एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। वही मुखिया मानिक चंद्र दास ने कहा कि पौधारोपण से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा आम लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक की जरूरत है ।मौके पर पंचायत समिति सदस्य वैद्यनाथ दास पंचायत के सभी वार्ड सदस्य पूर्णिमा देवी, वीरेन्द्र नाथ दास, लिपिका देवी, विभान्ति देवी ,शेफाली देवी ललित चंद्र दास, विनय चंद्र दास, दिलबंधु कुमार दास, सूर्य नारायण दास, मधुमिता देवी, सुभाष चंद्र दास, पुष्पा देवी, शंभू दास, भुवनेश्वर दास आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।