प्रीति कुमारी/बेतिया!! 29/09/2019 (रविवार) को दिल्ली क्राइम प्रेस व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य सलाहकार प्रीति कुमारी ने बेतिया जिले के सिमरा के थाना प्रभारी “दुस्यंत कुमार” को दिल्ली क्राइम प्रेस का समाचार पत्र देकर एवं चिउटाहां थाना के प्रभारी “उमा शंकर मांझी” से मिलकर दिल्ली क्राइम प्रेस का उदेस्य एवं लाभ की जानकारी बताते हुए प्रीति कुमारी ने देश/समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के की मुहीम में सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की! दोनों थाना प्रभारियों ने दिल्ली क्राइम प्रेस के उदेश्य को सराहते हुए , दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य सलाहकार से आम लोगों को सहयोग और सुरक्षा करने की सहमति जताई!